
एम्स दिल्ली में चार दिनों से उपचाराधीन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।सोमवार को उनके सीटी स्कैन सहित अन्य जरूरी टैस्ट किए गए जोकि नॉर्मल पाए गए हैं।डाॅक्टरों की निगरानी में होने के कारण उनसे किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।उनके तीन-चार दिन अस्पताल में उपचाराधीन रहने की संभावनाएं हैं और उसके बाद वह हिमाचल भवन में भी रह सकते हैं क्योंकि डाॅक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।
