
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शिमला सहित अधिकांश हिस्सों में वर्षा हुई और कोकसर व केलांग सहित प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ।मौसम विभाग की मानें तो आज चम्बा,कांगड़ा,कुल्लू,लाहौल-स्पीति,किन्नौर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि लाहौल-स्पीति,चम्बा, कुल्लू व किन्नौर के ऊंचे इलाकों में हिमपात होने की संभावना है,जिसे लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हिमपात और राज्य के अन्य हिस्सों में वर्षा होने के कारण तापमान में गिरावट आई है।रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री रहा,जबकि केलांग में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री पहुंच गया है।हिमाचल के एक दर्जन शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है,राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा है, मौसम विभाग की माने तो 18 अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा।19 अक्तूबर से मौसम साफ व शुष्क रहेगा।
