
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा जीतेगी और चुनावी राज्यों में मोदी की लहर है।उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में पुराने लोगों के साथ ही जिताऊ और नए चेहरों को टिकट दिए हैं तथा भाजपा चुनावों में एकजुटता से जीत की ओर अग्रसर है।अनुराग ठाकुर हमीरपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा जातीय जनगणना कराने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोगों को गरीबी में धकेलने का काम किया है और बांटने का काम किया है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सबको बराबर का हक मिल रहा है और विकास हो रहा है तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में भारत खेलों में सबसे आगे होगा।उन्होंने कहा कि 2029-30 में मिनी ओलिम्पिक खेलों और 2036 में ओलिम्पिक खेलों को करवाने का दावा भारत ने किया है।
