द न्यूज क्लिक

Shimla जिले की देहा तहसील के घोडऩा पंचायत के अड़शाला गांव में तीन मंजिला एक मकान में आग लग जाने से 75 वर्षीय बुजुर्ग और दो गऊएं जिंदा जल गईं।तीन मंजिला मकान में 18 कमरे थे और इनमें रह रहे परिवार बेघर हो गए हैं।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।हादसा रविवार मध्यरात्रि को हुआ है।जानकारी के अनुसार चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के तहत अड़शाला गांव में रात में नरेंद्र सिंह के मकान में आग लग गई।यह भवन तीन मंजिला था और इसमें जयराम (75) पुत्र रत्ती राम की जलने से मौत हो गई,वहीं दो गऊएं भी जिंदा जल गईं।आग की लपटें देखकर गांव के लोग इसे बुझाने में जुट गए।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद सुबह 4 बजे तक आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका,जिससे गांव में दूसरे लोगों के मकान जलने से बच गए,लेकिन साथ लगते एक घर के मकान के शीशे जरूर चटक गए हैं।आग पर पूरी तरह सोमवार सुबह 10 बजे तक काबू पाया गया।एस.डी.एम. ठियोग मुकेश शर्मा ने कहा कि इस घटना में मृतक के परिजनों को 20,000 और 7 परिवारों के लोगों को 10-10 हजार फौरी राहत और तिरपाल व कंबल वितरित कर दिए हैं।राजस्व विभाग से नुक्सान का सही आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *