
मिड-डे मील वर्कर यूनियन संबंधित सीटू ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर पांच माह से लंबित वेतन जारी करने की मांग उठाई।प्रदेश भर से सैकड़ों मिड-डे मील वर्कर पुराने बस अड्डे के पास पंचायत घर परिसर में जमा हुए।विधान सभा तक रैली निकाल कर अपनी मांगें उठाई। विधानसभा के पास रैली जनसभा में तबदील हुई।जनसभा को सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम, उपाध्यक्ष जगत राम,यूनियन प्रदेशाध्यक्ष इंद्र सिंह,महासचिव हिमी देवी,बलबिंद्र कौर,इंद्र,सुदेश,कौशल्या,प्रीति,शांति, मीरा, जगदीश और सरिता ने संबोधित किया।यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा।मंत्री ने मिड-डे मील कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।रैली को संबोधित करते हुए विजेंद्र मेहरा ने कहा कि मिड-डे मील वर्करज को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला।उन्होंने सरकार से चार हजार रुपये की घोषणा को तुरंत लागू करने,हरियाणा की तर्ज पर सात हजार रुपये वेतन,न्यायालय के निर्णयानुसार और पंजाब सरकार की तर्ज पर 10 के बजाए 12 महीने का वेतन देने,पंजाब सरकार के मिड-डे मील और हिमाचल में आंगनबाड़ी की तर्ज पर 12 से 20 छुट्टियां देने,साल में दो वर्दी देने,मल्टी टास्क भर्ती में मिड-डे मील कर्मियों को प्राथमिकता देने,अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन देने,बंद किए गए स्कूलों में मिड-डे मील कर्मियों को दूसरे स्कूलों में समायोजित करने,25 बच्चों की शर्त को हटाने की मांग की है।
