
Shimla में हिमलैंड के पास सड़क से उपर एक निजी बहुमंजिला भवन के गिरने का खतरा पैदा हो गया है।यहां बीते दिन हुए भूस्खलन से भवन के नीचे डंगे का आधा हिस्सा ढह गया था।अब बुधवार को यहां और भूस्खलन होने के बाद कार्ट रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है।इस दौरान विकासनगर,कसुम्पटी,बीसीएस और न्यू शिमला से बस स्टैंड जाने वाली बसों को संजौली और टुटीकंडी से होकर भेजा गया।बाईपास और लक्कड़ बाजार बस रूट से भी बसें छोटा शिमला होकर चलाई जा रही हैं। इस दौरान लोगों को टॉलैंड से पुराने बस अड्डे तक पैदल आवाजाही करनी पड़ी। इसमें अस्पताल जाने वाले मरीजों और बुजुर्ग लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।बहुमंजिला भवन के नीचे की तरफ एडवर्ड स्कूल है।इसके साथ लगते भवन में श्रम आयुक्त कार्यालय, महिला आयोग सहित कई कार्यालय हैं।एक निजी होटल भी है।प्रशासन ने बहुमंजिला भवन को भी खाली करवा दिया है।यहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है।इस दौरान रोगी वाहनों को लिफ्ट से हाईकोर्ट-शिल्ली चौक और बैम्लोई टिंबर हाउस होते हुए केएनएच अस्पताल भेजा जा रहा है।लोग पैदल आवाजाही के लिए एडवर्ड स्कूल से होकर वन मुख्यालय के पास मुख्य सड़क पहुंचकर गंतव्य की ओर जा रहे हैं।विकासनगर, कसुम्पटी और संजौली के लिए बसें टॉलैंड से चलाई जा रही है।इस कारण कार्यालय जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
