
जिला किन्नौर के पांगी में काशंग नामक स्थान पर चट्टान के नीचे दबने से महिला व पुरुष की मौत हो गई।हादसा बीते मंगलवार शाम को पेश आया।मृतकों की पहचान हरीश कुमार (59) पुत्र देवा धन निवासी पांगी तहसील कल्पा, जिला किन्नौर और पार्वती देवी (54) पत्नी सोहन सिंह निवासी पांगी,तहसील कल्पा,जिला किन्नौर के रूप में हुई है। बुधवार दोपहर तक ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से चट्टान को हटाकर शवों को निकाल लिया गया है।
