
Shimla जिला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत ननखड़ी में तेंदुए ने 10 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया।इस हमले के बाद तेंदुआ बच्ची को जंगल की ओर उठाकर ले गया।बच्ची की पहचान नीरा पुत्री वीरू बहादुर के रूप में हुई है।नेपाल मूल का ये परिवार लम्बे समय से ननखड़ी में रहता है।जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ गुरुदयाल के घर गत सायं साढ़े 7 बजे लस्सी लेने गई थी।इस दौरान पैदल आते हुए रास्ते में उसे तेंदुआ उठा कर ले गया।सूचना मिलते ही पुलिस,और फोरैस्ट विभाग के अधाकारियों सहित स्थानीय लोगों ने बच्ची को खोजने का प्रयास किया और 4 घंटे के बाद बच्ची का शव जंगल से बरामद किया।वन विभाग रामपुर के डीएफओ विकल्प यादव ने बच्ची को तेंदुए द्वारा उठा ले जाने की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।
