Rohru:अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खण्ड रोहडू के चुनाव लो०नि०वि० विश्राम गृह रोहड़ू और चिड़गांव का चुनाव मिनी सचिवालय चिड़गांव में चुनाव प्रभारी कुशाल शर्मा की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुए,चुनाव में विभिन्न विभागों से कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । एनपीएसईए राज्य मुख्य प्रवक्ता एवं जिला शिमला चुनाव संयोजक नित्यानंद शदाट विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

खण्ड रोहड़ू के चुनाव में दिनेश ठाकुर लो०नि०वि० को निर्विरोध अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खंड रोहडू का अध्यक्ष चुना गया,दीपेंद्र शर्मा राजस्व विभाग को महासचिव और मनोज नेगी जल शक्ति विभाग को सर्व सहमति से कोषाध्यक्ष चुना गया।अन्य कार्यकारिणी के विस्तार के लिए अध्यक्ष व निर्वाचित कार्यकारिणी को अधिकृत किया गया जबकि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खण्ड चिड़गांव के चुनाव में धर्मेंद्र माल्टू पशुपालन विभाग को अध्यक्ष,ओम प्रकाश जल शक्ति विभाग वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुनील राजस्व विभाग उपाध्यक्ष,नरेंद्र चौहान वेलफेयर ऑफिस महासचिव, विद्या प्रकाश जल शक्ति विभाग को कोषाध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध चुना गया, नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश ठाकुर अध्यक्ष रोहडू और धर्मेंद्र माल्टू अध्यक्ष चिड़गांव ने संयुक्त बयान में कहा है कि आगामी बैठक में शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों को विश्वास में लेकर हर विभाग से पदाधिकारियों को लिया जाएगा।चुनाव में विभिन्न विभागों से कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया,बतौर संयोजक नित्यानंद शदाट ने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारियों को विश्वास में लेकर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और उचित मंच पर समाधान हेतु उठाया जाएगा अन्य बचे खंडों में भी शीघ्र चुनाव करवाए जाएंगे,चुनाव प्रभारी कुशाल शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कर्मचारियों के हितों के लिए सकारात्मक पहल करने का विश्वास दिलाया और कहा की बतौर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कर्मचारियों की समस्याओं को यथावत चुनाव संपन्न होते ही सरकार के समक्ष उठाया जाएगा तथा महासंघ उनके समाधान हेतु कृत संकल्प है। चुनाव के दौरान कुलदीप सिंह,हेमराज शर्मा,सुदेशानंद शर्मा, धीरेंद्र ठाकुर,अनिल कुमार,दिनेश कुमार ठाकुर,कपिल मेहता,कंवर शर्मा,गुलट राम,पंकज चौहान,राजेश कुमार, सत्यदेव,वीना कालटा,सुषमा शर्मा,मनोज नेगी,मोहम्मद इकबाल,चमन शोंटू नरेंद्र सिंह, किशोर कुमार,जय सिंह नेगी, अंजू कुमारी, सरोज,कला चौहान,कुसुम,विद्या प्रकाश,सुभाष सुंदर, सिंह,सामनाथ,ओम कृष्ण,बाबूलाल,जगदीश,धर्मेंद्र, रमेश चंद, राजेश ,लाइक राम, कपू देव, पवन कुमार, रमाकांत सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने चढ़कर हिस्सा लिया ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *