Shimla:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक कार्यकर्ता,नेता अपने घरों से निकलकर इलाके में पहुंच कर भारी बरसात से हुई त्रासदी में प्रभावित जनता के साथ खड़ा है। उन्होने कहा कि 10 जुलाई को सारा दिन मुसलाधार बारिश होती रही उसमें भी भाजपा के विधायक और नेतागण अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के मध्य रहे।10 जुलाई की रात्रि 9 बजे से 11 बजे तक हिमाचल प्रदेश के सभी नेताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद करके हर गांव में,हर मोहल्ले में हुए नुकसान के स्थान पर भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं व राहत एवं बचाव कार्य में लग गए हैं।

बिंदल ने कहा नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारी बारिश के बावजूद मण्डी जिला का दौरा किया तथा स्थितियों का जायजा लिया।मैने स्वयं जिला सिरमौर का दौरा किया एवं राहत कार्यों की समीक्षा की।डाॅ0 बिन्दल और जयराम ठाकुर ने केन्द्रीय नेतृत्व को प्रदेश की रिपोर्ट से अवगत कराया।परवाणू में लगभग 200 प्रवासी परिवारों का आशियाना खाली करवाया गया और डाॅ राजीव सैजल,पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

ऊना शहर में प्रवासी मजदूरों की लगभग 500 झुगियों में पानी भरने पर भाजपा नेता सतपाल सिंह सत्ती ने अपने कार्यकर्ताओं की टीम बुुलाकर भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय में इन विस्थापितों को आशियाना बनाया तथा भोजन,पानी,दवाई,की सम्पूर्ण व्यवस्था की।कुल्लू जिला सर्वाधिक प्रभावित हुआ जहां पर सड़के,पुल टूट जाने से राहत कार्यों में परेशानी आ रही है।बिजली न होने से कम्यूनिकेशन नहीं हो पा रहा है।कुल्लू जिला में भाजपा कार्यकर्ता प्रभावित लोगों के यहां पैदल जा-जा कर सहायता कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी सभी स्थानों पर अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से राहत कार्यों में पूरी तरह जुट गई है।

जिला अनुसार हुआ टीम का गठन,नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लेगी

कुल्लू जिला में गोविन्द ठाकुर,महेश्वर सिंह और सुरेन्द्र शौरी की टीम राहत कार्यों का जायजा लेगी।मण्डी जिला में राकेश जम्वाल,अनिल शर्मा,ओपी गांधी व भाजपा के सभी मण्डी जिला के विधायक इनके साथ नुकसान का जायजा लेंगे व राहत पहुंचाएंगे।जिला सोलन में हुए नुकसान का जायजा डाॅ राजीव सैजल,परमजीत सिंह पम्मी और रतन सिंह पाल तीन लोगों की टीम लेगी।सिरमौर जिला में चैधरी सुखराम,रीना कश्यप,विनय गुप्ता नुकसान का जायजा लेंगे।चम्बा जिला में हंसराज,डीएस ठाकुर,जनकराज तीन लोगों की टीम नुकसान का जाएजा लेगी।सम्पूर्ण कांगड़ा जिला में हुए नुकसान व राहत कार्यों का जायजा विपिन परमार,त्रिलोक कपूर,पवन काजल लेंगे।ऊना जिला में सतपाल सिंह सत्ती, कंवर वीरेन्द्र एवं बलवीर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेंगे।हमीरपुर व बिलासपुर जिला में त्रिलोक जम्वाल,विजय अग्निहोत्री तथा राजेन्द्र गर्ग राहत कार्यों का जायजा लेंगे।शिमला,किन्नौर एवं लाहौल स्पिति जिला में सुरेश भारद्वाज, संजय सूद,बलवीर वर्मा,सूरत नेगी तथा डाॅ0 रामलाल मारकण्डेय राहत कार्यों का जायजा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *