
डॉ राजीव सहजल ने कहा कि जिस ब्लॉक का दौरा हमने परवाणू में किया वहां पर 42 परिवार रहते थे और इन 42 परिवारों को जान का खतरा था क्योंकि यह बिल्डिंग गिरने की स्थिति में पहुंच चुकी थी।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट किया जहां पर खाली जगह थी।

इस मौके पर डॉ राजीव सहजल ने स्थानीय अधिकारियों से भी बात की और पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का कार्य करते हुए सभी की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है।उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा प्रभावितों के साथ खड़ी है।

