
Shimla में पुलिस ने पंजाब निवासी पति-पत्नी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 15.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।पुलिस को यह कामयाबी बालूगंज बैरियर के पास नाके के दौरान मिली।पुलिस ने जब नाके के दौरान गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उक्त दंपति के कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी संजीव बंसल (45) पुत्र अमर नाथ व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया।दंपति हाऊस नंबर-409,जगदीश कालोनी वार्ड नंबर-5 आनंदपुरी आश्रम राजपुरा जिला पटियाला पंजाब के रहने वाला है।पुलिस ने बालूगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
