नादौन शहर के निकट एक निजी होटल में देह व्यापार से जुड़ी एक महिला सरगना को पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार देर रात दबिश देकर बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।महिला सरगना की पुलिस को काफी समय से तलाश थी।महिला सरगना के साथ उसका चालक और तीन अन्य महिलाओं सहित होटल के मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

The news click

इस कार्रवाई को पुलिस की एक विशेष टीम ने अंजाम दिया है।पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला उत्तर प्रदेश,एक पंजाब और एक चंडीगढ़ की बताई जा रही है,जबकि महिला सरगना ज्वालामुखी क्षेत्र की रहने वाली है।पता चला है कि पुलिस की एक विशेष टीम काफी समय से इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में लगी थी।मंगलवार देर शाम पुलिस ने दो कर्मियों को ग्राहक बनाकर महिला के पास भेजा महिला ने पहले तो उन्हें लड़कियों की फोटो दिखाएं उसके बाद जब दोनों कर्मियों ने महिला को पैसे दे दिए तब उसने उन्हें होटल के अंदर विशेष कमरे में जाने के लिए कहा जहां पहले से ही लड़कियां उपस्थित थी।इसी दौरान दबिश देने आई पूरी टीम सहित विशेष दस्ते ने मौका पर ही तीन अन्य महिलाओं को पकड़ कर सरगना के कार चालक को भी हिरासत में ले लिया,वहीं होटल के मालिक के साथ हुए कुछ लेनदेन को लेकर उसे भी हिरासत में ले लिया गया।पता चला है कि नादौन शहर सहित आसपास के कुछ गांव में किराए के मकान लेकर दूसरे राज्यों से लाई गई लड़कियों को ठहराया गया था।इस कार्रवाई को इतना गुप्त रखा गया था कि पुलिसकर्मी को इसकी कानो कान खबर नहीं थी।अब पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *