The news click

New Delhi: PM नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।उधर,कांग्रेस समेत अधिकतर विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है।पीएम मोदी दोपहर 12 बजे नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान के साथ किया जाएगा।उधर,नई संसद के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने पीएम आवास में शनिवार को तमिलनाडु के अधीनम से मुलाकात की।इस दौरान पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा गया।अधीनम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सत्ता हस्तांतरण के इस सांस्कृतिक धरोहर को सौंपा। इस पंरपरा के निर्वहन के दौरान 21 अधीनम मौजूद रहे। इससे पहले पीएम मोदी को सुनहरा अंगवस्त्रम दिया गया और फिर उन्होंने अधीनम से सेंगोल को वैदिक रीति के अनुसार प्राप्त किया।इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौके पर मौजूद रहीं।उधर,बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर संसद की नई बिल्डिंग को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *