Education Department में 256 शिक्षकों को प्रमोशन मिली है।इसमें 191 हैड मास्टर और 65 प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य बनाया गया है।शिक्षक काफी लंबे समय से इस प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे।शिक्षकों की प्रमोशन को लेकर विभाग पहले ही डीपीसी कर चुका था लेकिन शनिवार को नए स्टेशन पर पोस्टिंग के साथ विभाग ने शिक्षकों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है।शिक्षकों को बिना किसी वित्तीय लाभ के प्रमोट किया गया है।यानी इन्हें प्रधानाचार्य के पद पर प्लेसमैंट दी गई है।वित्त विभाग द्वारा हाल ही में जारी की गई अधिसूचना के तहत शिक्षकों को 5 दिन के भीतर नए स्टेशन पर ज्वाइनिंग देनी होगी।सरकार ने स्पष्ट किया है कि ज्वाइनिंग देने के बाद कोई भी शिक्षक 2 साल तक न तो अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकता है और न ही एडजस्टमैंट करवा सकेगा।प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में प्रधानाचार्य के खाली पदों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को प्रमोट करके वहां भेजा गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *