Shimla:केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर हिमाचल प्रदेश भाजपा चारों संसदीय क्षेत्रों में बड़ी रैलियों का आयोजन करेगी।इसी तरह 21 जून को विश्व योग दिवस एवं 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ.राजीव बिंदल की अध्यक्षता में 20 मई को होने वाली विशेष कार्यसमिति की बैठक में इसे लेकर रणनीति बनेगी।बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,पूर्व मुख्यमंत्री प्रो.प्रेम कुमार धूमल,केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन सहित अन्य नेता भाग लेेंगे।
