
राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में बनी डॉक्टरों की कैंटीन में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर फटने के चलते यह घटना घटी है।

आग की घटना के बाद यहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया।मरीज और उनके तीमारदार घटना के बाद यहां से भागते नजर आए।जबकि अस्पताल के कर्मी पानी से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे।कैंटीन में सैकड़ों मरीजों के तीमारदार खाना खाते हैं।

कड़ी मुश्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया,आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।गनीमत रही है हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

