
Igmc के एटिक फ्लोर में भड़की आग पर समाजसेवी नागेन्द्र गुप्ता ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पतालों में लकड़ी का कम से कम इस्तेमाल किया जाए,उन्होंने कहा की कहने को तो सरकारें,विभाग के इंजीनियर /आर्किटेक्ट फायर प्रूफ भवन बनाने के बड़े बड़े दावे करते हैं,लेकिन दिखावे की दृष्टि से सभी सरकारी कार्यालय लाखों रुपए के सरकारी धन की बर्बादी कर पाईन वुड की सीलिंग और पैनलिंग करके चमकाए जा रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि एटिक फ्लोर में लकड़ी का ज्यादा इस्तेमाल करने पर ही आईजीएमसी में यह दुर्घटना घटित हुई है !विकास समिति टुटू के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी नागेन्द्र गुप्ता ने जनहित में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि सरकारी दफ्तरों में पाइन वुड सीलिंग,पैनलिंग के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए,ताकि आगजनी की घटनाओं के दौरान जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।

