Himachal मौसम विभाग ने एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बुधवार से शनिवार तक 4 दिनों तक यैलो अलर्ट जारी किया गया है।इस दौरान आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है,जो फसलों को नुक्सान पहुंचा सकती है।मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई और न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य रहे।केलांग में न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री जबकि ऊना में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री दर्ज किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने बताया कि 26 व 27 अप्रैल को मैदानी,निचली व मध्य पहाड़ियों पर गर्जन,और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं और ओलावृष्टि होने से खड़ी फसलों,फलों के पौधों व नई पौध को नुक्सान होने का अंदेशा जताया है।फसलों के ऊपर ओलारोधी जालियों का प्रयोग और जहां संभव हो एंटी हेलगन लगाने की उन्होंने सलाह दी है।
