Himachal Pradesh में व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 88 रुपये कम हुए हैं।अप्रैल में व्यावसायिक गैस सिलिंडर लेने के लिए 2212 रुपये चुकाने पड़ेंगे।घरेलू सिलिंडर के दाम में इस माह कोई बदलाव नहीं हुआ है।घरेलू उपभोक्ताओं को मार्च की तरह ही 1205 रुपये में 14 किलो का घरेलू सिलिंडर मिलेगा।
