कोरोना काल के दौरान आवश्यक उपकरणों की खरीद में हेराफेरी के आरोपों में पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डाॅ.अजय कुमार गुप्ता गिरफ्तार हो गए हैं।हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के कारण स्टेट विजिलैंस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

इससे पहले वह लेन-देन से जुड़े ऑडियो मामले में पकड़े गए थे।तब भी उन्हें विजिलैंस ने ही गिरफ्तार किया था।ताजा मामले में एबीजी मशीन की खरीद में 4.25 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। इसकी जांच विजिलैंस की स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट ने की है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपी ने कोर्ट में ही सरैंडर कर दिया था।उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।उसे कोर्ट ने 4 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।विजिलैंस की एडीजीपी सतवंत अटवाल ने इसकी पुष्टि की है।
