राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक घर में फंदे से लटका पड़ा मिला।मृतक की पहचान वरुण गहलोत(21) पुत्र विनोद गहलोत,काऊ शेड नंबर-3 कृष्णानगर शिमला के तौर पर हुई है।वरुण नगर निगम की सैहब सोसाइटी में काम करता था।इसके पिता भी सैहब सोसाइटी में काम करते हैं।देर रात वरुण ने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस मामले को खुदकुशी मानकर चली रही है।इसके माता-पिता और बड़ा भाई 15 जनवरी से रिश्तेदार के पास यूपी के बुलंदशहर गए थे।वरुण भी उनके साथ गया था।22 जनवरी की रात 10:00 बजे वरुण अकेला वापस शिमला लौटा।रात को चाची बबीता के घर में ठहरा।अगले दिन रात को वरुण कमरे के अंदर पंखे की कुड़ी में फंदे से लटका मिला।सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।युवक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।पुलिस ने मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
