शिमला के उपमंडल ठियोग में महोग सड़क पर दर्दनाक हादसा हुआ है।हादसे में बस चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।जानकारी के अनुसार,ठियोग में महोग सड़क पर बीती रात करीब साढ़े 8 बजे परिवहन निगम की एक बस हादसे का शिकार ही गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। महोग से पटिनल की ओर जाने वाली बस संख्या एचपी 03 बी 6126 हादसे में शिकार हुई।चालक की शिनाख्त विनोद ठाकुर (32) पुत्र ज्ञान ठाकुर गांव माहोग के रूप में हुई है। इस दौरान चालक बस में अकेला ही था। हादसे की सूचना पुलिस को नौ बजे के करीब मिली।बस से शव को निकालने में स्थानीय लोगों और पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत की।
