
कांग्रेस के सत्ता में आने पर प्रदेश में पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।अन्य सैंकड़ों युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 68 करोड़ रुपए बिना ब्याज के युवाओं को देगी। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने रोजगार संघर्ष यात्रा के प्रथम चरण के शुभारंभ पर चामुंडा मंदिर में कही। शुक्रवार को बाली के नेतृत्व में चामुंडा मंदिर से रोजगार संघर्ष यात्रा का आगाज हुआ। यात्रा दोपहर को धर्मशाला पहंची। इसमें कांग्रेस अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जयराम सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। बाली ने कहा कि रोजगार संघर्ष जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई जिला चंबा तक जाएगी। वहीं,धर्मशाला में कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा के दौरान सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। इससे लोगों खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
