Oplus_131072

(संजीव ठाकुर)राजधानी दिल्ली:दिल्ली पुलिस के पीआरओ एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय त्यागी ने राजधानी के नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की है।उन्होंने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा तभी मजबूत हो सकती है,जब पुलिस और जनता दोनों मिलकर सतर्कता की जिम्मेदारी निभाएँ,उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दिल्ली पुलिस हर समय सुरक्षा के मोर्चे पर मुस्तैद है,लेकिन किसी भी संदिग्ध गतिविधि की प्रारंभिक जानकारी सबसे पहले आम नागरिकों को ही मिलती है।ऐसे में नागरिक यदि तुरंत सूचना साझा करें,तो कई संभावित घटनाओं को समय रहते रोका जा सकता है,पीआरओ श्री त्यागी ने साफ कहा कि “दिल्ली पुलिस की ‘आँख और कान’ बनकर आप शहर की सुरक्षा को और मजबूत कर सकते हैं।आपकी एक सूचना किसी बड़ी घटना को रोकने में अहम साबित हो सकती है,दिल्ली पुलिस की ‘आँख और कान’ योजना के तहत बाजारों,कॉलोनियों,आवासीय सोसाइटी,रेहड़ी-पटरी वालों,ऑटो-टैक्सी चालकों व आम नागरिकों को पुलिस के सुरक्षा सहयोगी के रूप में जोड़ा जा रहा है,ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके,पीआरओ ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत 112,नजदीकी पुलिस थाने या स्थानीय बीट अधिकारी को दें।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी,अंत में उन्होंने कहा कि राजधानी की सुरक्षा हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।आपकी सजगता और हमारा प्रयास मिलकर दिल्ली को सुरक्षित बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *