
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी से भेंट की और उन्हें अपनी बेटी आस्था व दामाद सचिन शर्मा की शादी का न्योता दिया।वहीं,उन्होंने हिमाचल प्रदेश व देश की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर भी दोनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की और उन्हें फीडबैक दी। इसके बाद मुकेश अग्रिहोत्री ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्क्षक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से भी शिष्टाचार भेंट की और उन्हें भी बेटी की शादी का निमंत्रण दिया।बतां दे कि आस्था अग्रिहोत्री व आईपीएस अधिकारी सचिन शर्मा की शादी 22 नवंबर को तय हुई है।शादी ऊना के होटल गुलमोहर में होगी।

