हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर इस बार अक्टूबर के पहले हफ़्ते में ही बर्फ़बारी शुरू हो गई है,ऐसे में सर्दी का आगाज़ समय से पहले ही हो गया है,लाहौल-स्पीति,चंबा और किन्नौर जैसे जिलों के ऊंचे इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक चुके हैं।

शिमला जिले में भी मौसम ने करवट ली है,जहां चांशल पीक पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुईं है,वहीं चंबा जिले में तो भारी बारिश और बर्फबारी ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

पांगी उपमंडल और भरमौर,चुराह की ऊंची चोटियां भी पूरी तरह से सफेद हो गई हैं।यह असमय की बर्फ़बारी निचले क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप लेकर आई है।पिछले 24 घंटों के मौसम रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो,कई स्थानों के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 14 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *