पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है।उन्होंने कहा कि वोट चोर अभियान कांग्रेस की हताशा का परिणाम है और असली वोट चोरी के जिम्मेदार राहुल गांधी स्वयं हैं।श्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू पहले नादौन में विधानसभा चुनाव में वोट डालते हैं और फिर शिमला नगर निगम चुनाव में अपने पार्षद को भी वोट डालते हैं।इससे बड़ा वोट चोरी का उदाहरण और क्या होगा?उन्होंने खुलासा किया कि कांग्रेस मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा के नाम पर दो Epic-ID पाए गए हैं।इससे साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी के भीतर वोटर फ्रॉड का संगठित रैकेट चल रहा है।सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी पवन खेड़ा को बाहर करेंगे या उन्हें बचाते रहेंगे?परमार ने कहा कि राहुल गांधी देश के गरीब और वंचित वर्ग को चोर कहकर उनका अपमान करते हैं,जबकि असली चोरी कांग्रेस नेताओं के माध्यम से हो रही है।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इसलिए एसआईआर का विरोध कर रही है,ताकि घुसपैठियों को संरक्षण और वोट फ्रॉड की राजनीति जारी रख सके।विपिन परमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी वोट को ऑनलाइन हटाया ही नहीं जा सकता।आयोग ने मोबाइल नंबर और IP एड्रेस तक की जानकारी उपलब्ध कराई है।लेकिन राहुल गांधी देश को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा,प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु और ज़िला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *