अनुराग ठाकुर बोले,बोर्ड में चल रहा धांधलियों का खेल।

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पर बोलते हुए कहा कि भारत को वक्फ के खौफ से आजादी दिलाने का यह सही समय है।उन्होंने कहा कि विपक्ष ने वोट बैंक के लिए संविधान से समझौता किया।अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा पिछड़े,महिलाओं,वंचितों,कमजोरों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।आज जो इस वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ खड़े हैं,दरअसल ये चाहते ही नहीं कि देश में गरीब,वंचितों और मुस्लिम महिलाओं की स्थिति में सुधार हो।उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की धांधलियों को तो सच्चर कमेटी ने भी उजागर किया था,वर्ष 2005 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में बताया था कि वक्फ बोर्ड की आय सिर्फ 163 करोड़ रुपए है,क्योंकि यहां धांधलियों का खेल चल रहा है। सच्चर कमेटी ने रिपोर्ट में कहा था कि अगर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को ढंग से मैनेज किया जाए तो सालाना आय करीब 12 हजार करोड़ रुपए होगी।अनुराग ठाकुर ने कहा कि बड़े इस्लामिक देशों में वक्फ की संपत्ति नहीं है।
