
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक वास्तव में वक्फ के लाभ का विधेयक है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में एक कमीशन बैठा और उस कमीशन ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की और उस रिपोर्ट के अनुसार जो सुधार होने चाहिए थे,वो नहीं हुए। सच्चर कमेटी ने 2006 में रिपोर्ट दी और उसके बाद संयुक्त संसदीय समिति ने 2008 में रिपोर्ट प्रस्तुत की और उस रिपोर्ट के आधार पर ये पाया गया कि वक्फ संपत्तियों के ऊपर बहुत बड़ी मात्रा में गैर कानूनी कब्जे पूरे देशभर में है और वक्फ की जो संपत्तियां हैं,उसके ऊपर लोगों ने नाजायज रूप से कब्जा कर रखा है और वक्फ की आमदनी निरंतर घट रही है।उन्होंने कहा कि आज जो संसद में वक्फ विधेयक पारित हुआ है,उसका बहुत बड़ा लाभ देशभर की वक्फ की संपत्तियों को मिलने वाला है।उन्होंने कहा कि जो पारिवारिक वक्फ है,उसके अंदर महिलाओं को अधिकार दिलाना और पारदर्शिता के साथ वक्फ संपतियां उनका नियंत्रण हो यह इसमें एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण पहलू है।यह बिल मुस्लिम समुदाय और वक्फ बोर्ड के पक्ष में है।
