67 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीष,मंदिरों में चढ़ा 20.55 लाख का नकद चढ़ावा।

चैत्र नवरात्र के चलते बुधवार को प्रदेश के शक्तिपीठों में 67 हजार श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए।प्रदेश के शक्तिपीठों में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं।मां के मंदिरों में दिनभर मइया के जयकारे गूंजते रहे।प्रदेश के पांच शक्तिपीठों में चिंतपूर्णी,ज्वालाजी,नयनादेवी,बज्रेश्वरी देवी और चामुंडा देवी मंदिर में 67 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।चैत्र नवरात्र मेलों के दौरान मंदिरों में मां की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।

अब तक चिंतपूर्णी,ज्वालाजी,बजे्रश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में 20 लाख 55 हजार 950 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है।ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर में पांचवें नवरात्र पर करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने शीष नवाया।चौथे नवरात्र पर मंदिर न्यास को दस लाख 38 हजार 249 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं।नयनादेवी मंदिर में 20 हजार श्रद्धालुओं ने मईया के चरणों में शीष नवाया।ज्वालाजी मंदिर में 14 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

मंदिर अधिकार ने बताया कि चौथे नवरात्र पर मंदिर न्यास को छह लाख 64 हजार 799 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है।बज्रेश्वरी देवी मंदिर में बुधवार को 7500 श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में माथा टेका।मंदिर अधिकरी ने बताया कि चौथे नवरात्र पर मंदिर न्यास को तीन लाख 52 हजार 902 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है।

चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र पर बुधवार को 2500 श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया।मंदिर अधिकारी ने बताया कि मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं के बेहतर प्रबंध किए गए हैं।

