
Himachal Pradesh राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने गुरुवार को संयुक्त कार्य समूह की बैठक में सभी प्रतिभागियों को HIV संक्रमण से बचने के तरीके को लेकर जागरूक किया।परियोजना निदेशक राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी विभागों से समिति के टोल फ्री नंबर 1097 के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का भी आह्वान किया गया।राजीव कुमार ने बताया कि HIV चार कारणों से फैलता है,जिनमें असुरक्षित यौन संबंध,संक्रमित सुई के उपयोग,HIV संक्रमित माता से उसके होने वाले शिशु को और मरीज को संक्रमित रक्त चढ़ाना शामिल है।उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि सभी को अपनी HIV की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों मे जाकर करनी चाहिए,कहा कि HIV से संबंधित पूरी व सही जानकारी ही HIV संक्रमण से बचा सकती है।

सरकार HIV संक्रमित लोगों का एआरटी केंद्रों में मुफ़्त ईलाज कर रही है।सुई से नशा करने वाले लोगों को HIV संक्रमण का खतरा अधिक रहता है।ऐसे में किसी भी प्रकार के नशे से बचना चाहिए।संयुक्त कार्य समूह की बैठक में शहरी विकास विभाग हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग,स्वास्थ्य विभाग,इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन,दूरसंचार विभाग,बीएसएनल,जिओ, वोडाफोन,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक के दौरान परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने सभी विभागों से आह्वान किया कि वह अपने विभागों में एक नोडल अधिकारी और HIV एड्स एक्ट 2017 के अंतर्गत एक शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करें,ताकि विभागों में HIV से संबंधित किसी भी प्रकार के भेदभाव की शिकायत का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके।

