
Congress सरकार ने छ: एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं,जबकि चार अन्य को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।इसके तहत मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव का दायित्व देख रहे राजीव कुमार को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।सरकार की तरफ से तबदील किए गए 6 एचएएस अधिकारियों में एमडी जोगिंद्रा सैंट्रल को-ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड सोलन लायक राम वर्मा को एडीएम कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए नाहन,सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू सुरिंद्र कुमार को जीएम डीआईसी सोलन,संयुक्त निदेशक मत्स्य बिलासपुर को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पालमपुर,एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह को संयुक्त निदेशक मत्स्य बिलासपुर,आरटीओ शिमला मंजीत शर्मा को संयुक्त निदेशक भाषा,कला एवं संस्कृति और एसडीएम थुनाग बचित्र सिंह को एसडीएम ज्वाली के पद पर तैनाती दी गई है।राज्य सरकार ने जिन चार एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है,उसमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव राजीव कुमार को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क और सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन,नरेंद्र कुमार को एमडी जोगिंद्रा सैंट्रल को-ऑप्रेटिव बैंक लिमिटेड सोलन,सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला योगेश चौहान को आरटीओ शिमला और एसडीएम कसौली गौरव महाजन को सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू के पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है।राज्य सरकार की तरफ से इन आदेशों से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।इसके अनुसार ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
