पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार का तानाशाही रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अब जनता ही तय करेगी कि इस सरकार को जवाब कैसे देना है। आने वाले दिनों में हम सरकार के जनविरोधी निर्णयों को लेकर अदालत में भी जाने वाले हैं।थुनाग में जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में 600 से अधिक सरकारी संस्थानों को बंद किए जाने के विरोध में मंडल स्तरीय हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने के बाद कहा कि जनता से सुविधाओं को छीनना कांग्रेस की ओछी राजनीति का प्रमाण है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने बजट प्रावधान के साथ मंत्रिमंडल की बैठक करके ही पूरे प्रदेश में संस्थान खोले थे लेकिन व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली इस कांग्रेस सरकार ने जनता को दी सुविधाओं को बंद कर दिया है,जिससे लोगों की परेशानियां कम होने के बजाय बढ़ गई हैं।भारतीय जनता पार्टी सड़क से विधानसभा तक इन मुद्दों को लेकर जाएगी और इस बदले की भावना से काम करने वाली सरकार की कारगुजारी समूचे प्रदेश की जनता तक पहुंचाएगी।
