शिमला जिले में उत्तर प्रदेश के युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह युवक काफी समय से डिप्रैशन में था।बताया जा रहा है कि इसकी प्रेमिका ने कहीं दूसरी जगह शादी कर ली थी,इस वजह से वह पिछले कई दिनों से परेशान था।वहीं इसी बीच बीती रात को युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।युवक की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रोहित पुत्र मुनेश्वर लाल तहसील गोपामायु जिला हरदोई यूपी के तौर पर हुई है।वह काफी समय से छोटा शिमला में रह रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार प्रेमिका के विवाह के चलते उसने आत्महत्या की है।हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।छोटा शिमला में किराए के कमरे में रह रहे इस युवक ने रस्सी को कमरे की सीलिंग में बनी कुंडी से बांधा और गले में डालकर सुसाइड कर लिया।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
