
हिमाचल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज इस बार बदलने का नारा देने वाली भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बड़ा दांव खेला है।भाजपा ने एक तरफ 27 लाख महिला मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए बड़ी घोषणाएं की हैं,वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड और वक्फ प्रॉपर्टीज के सर्वे का ऐलान कर अपने स्टैंड को भी क्लीयर कर दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की उपस्थिति में शिमला के होटल पीटरहॉफ से संकल्प पत्र को जारी किया गया।मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में 10 गारंटियों का ऐलान किया था,भाजपा ने इससे एक कदम आगे जाते हुए 11 वादे मतदाताओं से किए हैं। नई बात यह है कि महिलाओं के लिए 11 बिंदु अलग से घोषित किए गए हैं।पार्टी का संकल्प पत्र ओल्ड पेंशन को लेकर साइलेंट है,लेकिन कर्मचारियों के बहुत से मामले इसमें आ गए हैं।
सरकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के साथ महिला कर्मचारियों को 365 दिन की चाइल्ड केयर लीव देने और सभी सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनरों को कैशलेस मेडिकल सुविधा के लिए 50 करोड़ का कोष बनाने का वादा इसमें शामिल किया गया है।महंगाई भत्ते को 78 फीसदी करने के साथ ट्राइबल और दूरदराज के क्षेत्रों में भत्ते बढ़ाने का ऐलान भी है।भाजपा ने अब हिमाचल में या तो अपना वेतन आयोग बनाने का ऐलान किया है या फिर केंद्रीय वेतन आयोग से ही इस राज्य को जोड़ा जाएगा।

भाजपा के विजन डाक्यूमेंट में 11 मुख्य संकल्प हैं।हालांकि पुरानी पेंशन प्रणाली इस डॉक्यूमेंट में नहीं है।हालांकि इस पर हिमाचल भाजपा के पूर्व प्रभारी मंगल पांडे ने जरूर कहा कि पहले से गठित कमेटी की सिफारिशों के अनुसार इसे हल करेंगे।इससे ज्यादा राष्ट्रीय अध्यक्ष या मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओल्ड पेंशन पर कुछ नहीं कहा। दृष्टिपत्र में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में यूनिफोर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा की है।
इसके अलावा आठ लाख रोजगार के अवसर सृजित करने की बात भी कही गई हैं।इसके अलावा महिलाओं के लिए भी 11 बड़ी घोषणाएं की गई हैं।इसे स्त्री शक्ति संकल्प का नाम दिया गया हैं। इसमें शगुन योजना के तहत बीपीएल लड़कियों की शादी पर मिलने वाली राशि को 31 हजार रुपए से 51 हजार किया जाएगा।सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का दावा भी भाजपा ने दृष्टि पत्र में किया हैं। स्कूल जाने वाली छात्राओं को साइकिल और कालेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का वादा भी है।भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कार्यालय में हिमाचल इन्फ्रास्ट्रक्चर वार रूम और हिमाचल की सबसे महत्त्वपूर्ण विकासात्मक चुनौतियों को हल करने के लिए 102 युवा उत्साही पेशेवरों के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत करने का ऐलान किया है। इसमें 50000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।भाजपा ने जनप्रतिनिधियों तक पहुंच में सुधार करने के लिए विधायक हेल्पलाइन शुरू करने का भी वादा किया है।किसान कल्याण बोर्ड की स्थापना और ऐसी पंचायतों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया गया है,जो कचरा प्रबंधन,स्वच्छता और स्वास्थ्य के मामले में अच्छा काम करें।उत्तम पशु पुरस्कार योजना के तहत स्वदेशी भारतीय मवेशी को दिए जाने वाले वित्तीय प्रोत्साहन को बढ़ाया जाएगा।भूमिहीन गरीब किसानों को घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी।हर पंचायत को 4जी या 5जी सुविधा से जोडऩे के लिए कदम उठाए जाएंगे और तीन जिलों शिमला,कांगड़ा और चंबा में 500 चेक डैम बनाए जाएंगे।
ऊना जिला में विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स सेंटर स्थापित होगा और बद्दी-बरोटीवाला नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र को 1000 करोड़ विकास के लिए दिए जाएंगे।दसवीं से बारहवीं के छात्रों को वार्षिक मोबाइल डाटा प्लान के साथ निशुल्क टेबलेट और सिम कार्ड दिए जाएंगे।सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में नामांकित छात्रों को स्नातक स्तर तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।नौ जिलों में सरकारी महिला कालेज शुरू किए जाएंगे।देव दर्शन तीर्थ यात्रा योजना के तहत बनारस,मथुरा,हरिद्वार,चार धाम,पवित्र स्थलों की यात्रा करने के लिए बीपीएल परिवारों के एक लाख वरिष्ठ नागरिकों को 20000 रुपए तक की वित्तीय सहायता देंगे।वरिष्ठ नागरिकों के लिए 14000 समर्पित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की एक टीम स्थापित की जाएगी। राज्य में वार्षिक जॉब कॉन्क्लेव भी आयोजित होगा। खेल बजट को दोगुना किया जाएगा। 400 करोड़ की लागत से छोटीकाशी उत्थान परियोजना शुरू होगी।पुलिस जवानों को दो साल की सेवा के बाद हायर-पे बैंड मिलेगा,जबकि राशन और कीट प्रबंधन भत्ता बढ़ेगा।धर्मशाला में हाई कोर्ट की एक सर्किट बैंच स्थापित होगी। हिमाचल में दशकों से रहने वाले गैर कृषकों को धारा 118 से राहत दी जाएगी।
“स्कूली छात्राओं को दी जाएगी साइकिल कालेज जाने वाली छात्राओं को देंगे स्कूटी”।
भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए अलग से 11 बड़ी घोषणाएं की गई हैं।इसे स्त्री शक्ति संकल्प का नाम दिया गया हैं।इसमें शगुन योजना के तहत बीपीएल लड़कियों की शादी पर मिलने वाली राशि को 31 हजार रुपए से 51 हजार किया जाएगा।सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का दावा भी भाजपा ने दृष्टि पत्र में किया है।स्कूल जाने वाली छात्राओं को साइकिल और कालेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का वादा भी है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को 25,000 रुपए की राशि,देवी अन्नपूर्णा योजना के माध्यम से राज्य में महिलाओं को तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर,सभी जिलों में दो गल्र्स होस्टल बनाने और हिमकेयर में कवर नहीं होने वाली बीमारियों की जांच के लिए स्त्री शक्ति कार्ड बनाने का वादा भी किया गया है।
11 मुख्य संकल्प
हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू होगी
मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि सालाना 3000 रुपए
युवाओं को रोजगार के आठ लाख अवसरों का सृजन
सभी गांवों को पीएम योजना के अंतर्गत पक्की सडक़
धार्मिक पर्यटन में 12000 करोड़ का निवेश
सेब कार्टन पर जीएसटी 12 प्रतिशत तक सीमित करेंगे
राज्य में पांच नए मेडिकल कालेज किए जाएंगे स्थापित
900 करोड़ कोष के साथ युवाओं के लिए हिमस्टार्टअप
शहीद सैनिकों के आश्रितों को एक करोड़ अनुग्रह राशि
कर्मियों के लिए अपना या फिर सेंट्रल पे-कमीशन
महिलाओं के लिए 11 संकल्पों पर काम करना।
