
पीएम श्री राजकीय कन्या उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठियोग में दो दिवसीय जिलास्तरीय बाल मेले का आयोजन हुआ।जिला के पीएम श्री विद्यालयों का बाल मेला विभाग के आदेशानुसार अलग से मनाया गया।इस बाल मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला उप-निदेशक शिक्षा गुणवत्ता बलविंदर गुलेरिया उपस्थित रहे।जिलास्तरीय बाल मेला की नाटक श्रेणी में वरिष्ठ वर्ग में पीएम श्री उत्कृष्ठ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटू ने प्रथम स्थान और पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठियोग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कनिष्ठ वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में समूहगान में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर प्रथम और पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टूटू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सभी मेधावी छात्र व छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रशिमा राणा ने विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद विद्यालय लौटने पर बच्चों की पीठ थपथपाई और सभी छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की।

