हिमाचल प्रदेश का राजभवन अब लोक भवन के नाम से जाना जाएगा।केंद्र सरकार की ओर से इससे संबंधित पत्र हिमाचल प्रदेश राजभवन को मिलने के बाद राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा की ओर से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।यानी अब राज्यपाल का आधिकारिक आवास और कार्य स्थल लोक भवन नाम से जाना जाएगा।यह परिवर्तन केंद्र सरकार के उस निर्णय के बाद लागू हुआ है,जिसके अनुसार देशभर के सभी राजभवन अब लोक भवन के रूप में पहचाने जाएंगे।जानकारी के अनुसार राज्यपालों के राष्ट्रीय सम्मेलन में यह प्रस्ताव सामने आया था कि राजभवन जैसी उपाधियां औपनिवेशिक मानसिकता की प्रतीक हैं।इस कारण लोकतांत्रिक भाव को दर्शाने के उद्देश्य से देशभर में राजभवनों का नाम अब लोक भवन कर दिया गया है।हिमाचल प्रदेश के लोक भवन (पहले राजभवन) को वानर्स कोर्ट के नाम से भी जाना जाता है,वर्ष,1971 में जब हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य बना,तो पीटरहॉफ राज भवन के रूप में कार्य करता था।बाद में आग लगने से इमारत के क्षतिग्रस्त होने के बाद इसको वानर्स कोर्ट भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।मूल रूप से इसका नाम ब्रिटिश भारत के कमांडर-इन-चीफ एडवर्ड वानर्स के नाम पर रखा गया था।यह भवन हिमाचल प्रदेश की प्रमुख धरोहर इमारतों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *