शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।रोहित ठाकुर ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय बघाल के विद्यालय का लोकार्पण किया।रोहित ठाकुर ने इस उपलक्ष्य पर स्थानीय ग्रामीणों को बधाई देते हुए बताया कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक बल मिलेगा और स्थानीय बच्चों को घरद्वार पर ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि उबादेश क्षेत्र उनकी विधानसभा का एक बड़ा और महत्वपूर्ण भाग है और यहाँ से उनका एक भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्ध है जिसकी नींव ठाकुर रामलाल के समय में रखी गयी थी और आज भी उबादेश क्षेत्र से उन्हें पूरा सहयोग और आशीर्वाद मिलता है।

विकास कार्यों कि चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान उबादेश क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग विकास कार्य सुनिश्चित हुए है।सड़क निर्माण के क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में 19 नई सड़कें पास हुई है,जिसमें 4 सड़कें केवल क्यारवी पंचायत की हैं।इसके अतिरिक्त 2 और सड़कें इसी सप्ताह पास की जाएंगी।साथ ही 2 करोड़ 57 लाख से “मातलू सराह बघाल” सड़क को भी स्त्रोन्नत किया जा रहा है,4 करोड़ 76 लाख रुपए मेलठ कुइनल कलबोग सड़क और 6 करोड़ 73 लाख रुपए से बनाड़ीगाड़ सुन्दरनगर सड़क का प्राकलन तैयार कर नाबार्ड को वित्तपोषण हेतू भेजा जा चुका है।उन्होंने बताया की लोअर चौगन से लोअर गिलाह सड़क को 1 महीने में पास करने के आदेश भी दिये गए हैं।रोहित ठाकुर ने बताया कि सड़कों के निर्माण में तो जुब्बल कोटखाई नावर शीर्ष पर है ही,उसके साथ ही शिक्षा और अन्य मुलभुत सुविधाओं में भी उनके विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया जा रहा है।इसके अंतर्गत पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें रामनगर का स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है।बाघी में पशु औषधालय के भवन और कलबोग में 2 करोड़ 55 लाख रुपए से विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है और इसका 50 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है।साथ ही चमेन में अग्निशमन केंद्र का निर्माण भी किया जा रहा है।

क्यारवी रियोघाटी मार्ग को जल्द बहाल करने के दिए निर्देश:इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत चौगन कुल्टी पहुंचे जहाँ पर उन्होंने क्यारवी रियोघाटी मार्ग पर भूसख्लन के कारण हुए नुकसान का जायज़ा लिया।उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र इस सड़क को बहाल करने के निर्देश दिये और तकनीकी रूप से यथासंभव बेहतरीन प्रयास करने के भी निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में हुई अत्यधिक बरसात के दौरान पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

मकराड़ा मंगलोटी क्यारवी में 48 लाख से निर्मित पेयजल योजना का किया लोकार्पण:इसके पश्चात् उन्होंने ग्राम पंचायत क्यारवी गाँव मकराड़ा मंगलोटी क्यारवी में 48 लाख रुपए से निर्मित पेयजल योजना को जनता को समर्पित किया।इस योजना से ग्रामीणों को नियमित स्थायी और वैकल्पिक पानी की योजना का लाभ मिल सकेगा।

इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई के कांग्रेस मण्डल पूर्व अध्यक्ष मोती लाल डेरटा,निदेशक क़ृषि और ग्रामीण बैंक देविंदर नेगी,कोटखाई तहसील यूनियन के अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान,महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश ठाकुर,युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई दीपक कालट/अतुल चौहान,ग्राम पंचायत क्यारवी के प्रधान मनतीश चौहान,साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधि,स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य,शिक्षक और विभिन्न महिला मण्डलो और युवक मंडलो सहित,उपमंडलाधिकारी कोटखाई एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *