मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला के धर्मशाला में 24.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित समृद्धि भवन का लोकार्पण किया।इस भवन के निर्मित होने से क्षेत्र के लोगों को आधुनिक व सुविधाजनक सेवायें उपलब्ध होंगी।भूकंप ज़ोन-5 को ध्यान में रखते हुए इस भवन को बेहतरीन अधोसंरचना के साथ डिज़ाइन किया गया है,जिससे भवन की सुरक्षा सुनिश्चित होगी,2,511 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित इस भवन में एक धरातल तल,चार मंजिले और दो बेसमेंट हैं।बेसमेंट में 80 गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी,जिसमें स्टाफ़ और आम जनता के वाहनों के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं।अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन में स्मोक डिटेक्टर के साथ अग्निशमन के पुख्ता इंतज़ाम,50 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट,रेनवाटर हार्वेस्टिंग टैंक,30,000-लीटर की जल संग्रहण क्षमता,डीजी सेट और इंटरकॉम की सुविधाएं शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक निपुणता,नागरिक सेवाओं और सतत प्रशासन के लिए एक अत्याधुनिक हब के तौर पर समृद्धि भवन के महत्त्व पर बल देते हुए कहा कि यह भवन महत्त्वपूर्ण स्थान पर स्थित है और इससे धर्मशाला में विभिन्न कामकाज सुविधाजनक होंगे।यह भवन राज्य में शहरी अधोसंरचना परियोजनाओं के लिए एक मॉडल के रूप में भी स्थापित होगा।इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार,पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर,धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा,कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी,हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर,एपीएमसी कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *