
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कम्यूनिकेशन माॅकड्रिल का आयोजन किया गया।उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कंट्रोल रूम में बैठकर सेटेलाइट फोन से जिले के सभी उपमंडल अधिकारियों से संपर्क किया।मॉकड्रिल के दौरान कोटखाई,कुमारसेन जुब्बल,शिमला शहरी,शिमला ग्रामीण,चौपाल,ठियोग और रामपुर के उपमंडल अधिकारियों से सेटेलाइट फोन के माध्यम से संपर्क हो पाया।इसके अलावा डोडरा से संपर्क नहीं हो पाया।उपायुक्त ने कहा कि सेटेलाइट फोन के माध्यम से की गई मॉकड्रिल संतोषजनक रही है।बीएसएनएल प्रबंधन को डोडरा क्वांर में सिग्नल की समस्या के बारे में सूचित किया गया।ताकि सिग्नल की समस्या का समाधान किया जा सके।ऐसे में आपदा के समय में सेटेलाइट फोन के माध्यम से संपर्क न हो पाए तो राहत कार्यों को करने में काफी दिक्कतें पेश आती हैं।उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि मॉक ड्रिल का आयोजन नियमित समय पर होता है।ताकि फील्ड स्टाफ सेटेलाइट फोन के संचालन में निपुण होगा तो संवाद परस्पर स्थापित होगा।उपायुक्त ने कहा कि सेटेलाइट फोन के संचालन को लेकर भविष्य में नियमित माॅकड्रिल की जाएगी ताकि फील्ड स्टाफ को आपदा के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके जिला राजस्व अधिकारी सोमेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
