
धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता सरकार पर आरोप लगाते हुए तथ्यों को पूरी तरह से छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कुछ समय से विधायक निधि रुकी है,उसे जल्द जारी किया जाएगा।उन्होंने राज्य के पेंशनर्ज को लेकर पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं में गहनता से विमर्श किया जाएगा।जल्द ही उनके मेडिकल बिल जारी किए जाएंगे,इस संबंध में अधिकारियों से बैठक की गई है।मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी में चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि बहिष्कार से नहीं,सामंजस्य से दोनों नेताओं को बात करनी होगी।

विधायक निधि जारी न होने पर सीएम ने कहा कि इसमें दिक्कत जरूर है,यह बात सही है कि विधायक निधि थोड़ी रुकी है।मंत्रियों व विधायकों के बढ़े हुए भत्तों का भुगतान नहीं हुआ है,जिसका जिक्र विधायक सतपाल सत्ती ने भी किया है।जैसे ही ट्रेजरी ठीक होगी विधायकों को बढ़ा हुआ वेतन मिल जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा राहत को पूरा करके पंचायत चुनाव करवाएंगे।विपक्ष द्वारा 11 दिसंबर के जश्न को केंसिल करने की उठाई जा रही मांग पर सीएम ने कहा कि उस दिन सरकार का आपदा प्रभावित परिवारों को पैसा देने का कार्यक्रम है।सरकार के तीन साल का विजन कार्यक्रम डिजास्टर फंड से नहीं,बल्कि सरकार अपने स्तर पर उस पर खर्च करेगी।ओबीसी कल्याण बोर्ड में नगरोटा के लोगों को शामिल न करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि पहले चरण में 40-42 विधानसभा क्षेत्रों के लोग आए हैं,जो शेष 26 विधानसभा क्षेत्र बचे हैं,उनके लोगों को ओबीसी कल्याण बोर्ड में जगह मिलेगी।
