
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने एनडीए की जीत को जनता के विकासपरक जनादेश का परिणाम बताया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले वर्षों में हुए कार्यों ने जनता का भरोसा मजबूत किया है।अनुराग ठाकुर ने बद्दी में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की हमने पहले ही कहा था हमारा काम बोलेगा।मोदी और नीतीश की जोड़ी पर जनता ने भरोसा जताया है।बिहार की महिलाओं ने बड़े पैमाने पर वोट डालकर विकास की सरकार के पक्ष में स्पष्ट संकेत दिया है।उन्होंने कांग्रेस और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में लगातार पराजय की ओर बढ़ रही है और पार्टी अब हार के शतक की तरफ बढ़ चली है।ईवीएम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव से पहले ही बहाना तैयार कर लेती है और चुनाव आयोग तथा ईवीएम पर आरोप लगाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर अनावश्यक संदेह उत्पन्न करती है।

