गुम्मा मेला होगा खंड स्तरीय,कैबिनेट मंत्री ने की घोषणा।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रविवार को विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत गुम्मा के तहत दो दिवसीय गुम्मा मेले के समापन समारोह में शिरकत की।मेले को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुम्मा मेला खंड स्तरीय मेला घोषित होगा और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।उपायुक्त कार्यालय से दो महीने के भीतर ही इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी।उन्होंने 01 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से गुम्मा में नया पंचायत घर बनाने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि इस पंचायत घर में पुस्तकालय केंद्र,कॉमन सर्विस सेंटर,मीटिंग हाल,प्रधान,पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक के बैठने की सुविधा होगी।

पीएमजीएसवाई-4 के तहत 13 करोड़ से होगा बल्देया से मानड़ सड़क का निर्माण:उन्होंने कहा कि गुम्मा पंचायत के तहत 52 लाख 95 हजार रुपए विभिन्न मदों में बजट पिछले दो सालों में खर्च किए जा चुके है।इसके साथ ही पंचायत में 6 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण हो रहा है।उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकारी स्कूल में बायोलॉजी विषय आरम्भ करने का विषय मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सड़कों के लिए गिफ्ट डीड की प्रक्रिया में तेजी लाने में लोगों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी।बल्देया से मानड़ सड़क का निर्माण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत 13 करोड़ रुपए से किया जाएगा जिसके लिए मंजूरी मिल चुकी है।

पुराने पंचायत घर की मरम्मत के लिए 03 लाख देने की घोषणा:उन्होंने कहा कि आपदा के कारण क्षतिग्रस्त सड़क किनारे डंगा का निर्माण लोक निर्माण विभाग करने जा रहा है।कसुम्पटी विधानसभा में पांच करोड़ रुपए की लागत से डंगे लग रहे है।उन्होंने कहा कि पंचायत के तहत आने वाली सड़कों में मेटलिंग का कार्य 15 दिनों के भीतर आरम्भ हो जाएगा।उन्होंने पुराने पंचायत घर की मरम्मत के लिए 03 लाख रुपए देने की घोषणा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर स्कूली बच्चों के लिए 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा:मुख्यातिथि ने देवता बथीनदलू महाराज के समक्ष शीश नवाया।मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।

स्थानीय स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।तीन स्कूलों के बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा की।

100 वर्षों से अधिक समय से हो रहा गुम्मा मेला का आयोजन:मेला कमेटी अध्यक्ष मदन ने स्वागत भाषण में कहा कि गुम्मा मेले का आयोजन 100 वर्षों से अधिक समय से हो रहा है।यहां के लोगों की इस मेले के प्रति गहरी आस्था है।यह मेला इस क्षेत्र के लोगों की संस्कृति का अहम हिस्सा है।

मेले में खेलों का आयोजन भी किया गया है।खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल,बीडीसी चेयरमैन चंद्रकांता,बीडीसी चेयरमैन प्रकाश कमल,बीडीसी सदस्य अनु,ग्राम पंचायत गुम्मा मदन,उप प्रधान हरीश वर्मा,पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष ऋषि राठौर,जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ओम प्रकाश,उप प्रधान मशोबरा सीता राम,उमाशंकर,ज्ञान ठाकुर,मदन,सेवक राम,पिंकी,बलवंत,सनी चौहान सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *