
क्रीसैंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आईएएस आशीष कुमार कोहली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,मुख्य अतिथि को एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा “गार्ड ऑफ ऑनर”भी दिया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत,सरस्वती वंदना व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की,जिसमें वर्ष-भर की शैक्षणिक,सांस्कृतिक,खेल एवं अन्य उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।

कार्यक्रम में एन.एस.एस के स्वयंसेवकों द्वारा व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने वर्ष भर शैक्षणिक,खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और सभी के उज्वल भविष्य की कामना की।

