
बद्दी/सोलन,भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई।कार्यशाला में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा,सह प्रभारी संजय टंडन,नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,संगठन महामंत्री सिद्धार्थन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पहला वर्ग युवा,महिला,किसान,अनुसूचित जाति,ट्राइबल, अल्पसंख्यक और ओबीसी मोर्चा।इस प्रकार जो हमारे सात मोर्चे हैं उन मोर्चों को चाक चौबंद करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग में भाजपा हमारा विचार उसका विस्तार करने की योजना को लेकर पहला सत्र संपन्न हुआ।दूसरे सत्र में प्रदेश के समस्त पदाधिकारी,मीडिया,सोशल मीडिया,आईटी विभाग का एक बड़ा प्रशिक्षण वर्ग हुआ।आने वाले समय में पार्टी को किस तरह से चुनाव के लिए पूरी तरह चाक चौबंद किया जाए इसपर रणनीति तय हुई।कल 6 तारीख को हमारे अलग-अलग जो प्रकोष्ठ हैं जो विभिन्न प्रकार के वर्गों में समाज में काम करने के लिए बनाए गए हैं उन सभी प्रकोष्ठों का एक विशिष्ट वर्ग होगा।हम समाज में कैसे एंटर करें? कर्मचारियों में,पूर्व कर्मचारियों में,वरिष्ठ नागरिकों में,पूर्व अध्यापकों में इसी प्रकार हम व्यापारियों में,समाज के अलग-अलग वर्गों में किस प्रकार से पार्टी के कार्य का विस्तार हो उसकी संपूर्ण योजना,अर्थात यूं कहा जाए कि दो दिन की कार्यशाला के साथ आने वाले चुनाव के लिए हम टेक ऑफ की तैयारी कर रहे हैं।हमारा बूथ लेवल से लेकर प्रदेश तक का संगठन वो पूरी तरह से चाक चौबंद हो चुका है।

आपदा में भाई भतीजावाद,उखाड़ फेंकेंगे कांग्रेस की सरकार:बिंदल/भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि 3 साल पहले झूठ,फरेब और धोखे का एक आवरण ओढ़कर कांग्रेस सत्ता में आई और तीन साल से उन्होंने बेरोजगार युवकों,हमारी बहनों माताओं को बुरी तरह से त्रस्त किया और ठगा,प्रदेश के 15 लाख बेरोजगार युवा जिसको 1 लाख सरकारी नौकरी देने का वायदा इन्होंने पहली कैबिनेट में किया था और 5 साल में 5 लाख रोजगार देने की बात की थी,आज एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख पदों को समाप्ति कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया,2000 से अधिक संस्थानों को बंद करने का काम इस सरकार ने खूब जोर से किया।यानी रोजगार के अवसरों को पूरी तरह से समाप्त किया,28 लाख बहनें आज भी 1500 महीना की इंतजार कर रही।बड़ी मात्रा में कर्ज लेने के बाद भी प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप्प हो गया,सारी सड़कें और पेयजल योजनाएं टूटी हुई है।आपदा का प्रबंधन जिस तरह गलत तरीके से किया गया,हजारों परिवार आज भी बेघर होकर के बैठे हुए हैं।आरोप लगाया कि आपदा प्रबंधन के अंदर भाई भतीजावाद सरकार के संचालन में यूं कहा जाए कि यह सरकार आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार है।इस भ्रष्ट सरकार को पूरी तरह उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा इन दो दिन की कार्यशाला में अपने आप को चाक चौबंद करने की तैयारी कर रही है।

