किसान गोष्टी का आयोजन,100 पशुपालकों ने लिया भाग।

उपमंडल दण्डाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेंदर सिंह ने बताया कि लवी मेला रामपुर के तहत 01 से 03 नवंबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे अश्व प्रदर्शनी में अश्वों का पंजीकरण जोकि प्रथम दिन में 65 था,वो अब 02 नवंबर दोपहर 1 बजे तक कुल 187 घोड़ों का पंजीकरण किया गया।भारतीय सेना,रिमाउंट वेटनरी कॉर्पस,22 मोबाइल,एवरी पट्टी द्वारा आज भी एक उपचार कैंप लगाया गया तथा ब्रुक्स इंडिया लिमिटेड द्वारा शिविर आयोजित किया गया।

प्रातः 11.30 बजे अश्वपालकों के लिए गोष्ठी आयोजित की गई,जिसमें डॉ समर चौहान,डॉ चंदन राणा,पशु औषधी विशेषज्ञ,तथा शशांक शुक्ला भारतीय सेना अवेरी पट्टी द्वारा अश्वों के उचित प्रबंधन तथा बीमारियों से रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया गया।उसके बाद ब्रुक्स इंडिया द्वारा घोड़ों की नाल तथा खुर को सही प्रकार से रखने के बारे में लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन दिया।किसान गोष्ठी में लगभग 100 पशुपालकों ने भाग लिया जिन्हे चिकित्सा किट भी वितरित की गई।

सबसे मंहगा घोड़ा छेरिंग टुडूप ग्राम बर्र,डाकघर गुलिंग,तहसील काजा,लाहौल स्पीति द्वारा मुबालिक 84000 रुपयों में बेचा गया जिसे देवेंद्र सिंह,ग्राम एंडी,ज़िला टिहरी गढ़वाल,उत्तराखंड ने ख़रीदा।03 नवंबर यानी आज अश्व प्रदर्शनी का अंतिम दिवस है जिसमें उत्तम अश्वों का चयन,घुड़दौड़ प्रतियोगिता एवं गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


