मझीवड़ पंचायत के प्रांगण में आयोजित महिला सम्मेलन में भी की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत।

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चौथा परगना की ग्राम पंचायत मझीवड़ से तीनों पंचायतों के लिए 8 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।उसके बाद उन्होंने मझीवड़ पंचायत के प्रांगण में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

गड़काहन-मझीवड़-शील-शरोह संपर्क सड़क के लिए 6.58 करोड स्वीकृत,1400 से अधिक ग्रामीणों को होगा लाभ:इस अवसर उन्होंने कहा कि लोगों की काफी पुरानी मांग को पूरा करते हुए गड़काहन-मझीवड़-शील-शरोह संपर्क सड़क बनाने के लिए 6.58 करोड रुपए स्वीकृत किए गए है जिसका आज शिलान्यास किया गया है।उन्होंने कहा कि गड़काहन-मझीवड़-शील-शरोह संपर्क सड़क के बनने से छः गांवों के लगभग 1400 से अधिक ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।इसी तरह देवला पंचायत के अंतर्गत देवला में 32.72 लाख रुपए खर्च कर पशु चिकित्सालय निर्मित किया गया है जबकि 72.12 लाख रुपए की राशि सनाहु-शेलटी संपर्क सड़क के निर्माण पर खर्च की गई है जिनका आज शुभारंभ किया गया है।उन्होंने कहा कि सनाहू से शेलटी संपर्क सड़क जिसका बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है लोगों की मांग को मद्देनजर रखते हुए इस सड़क को बनाया गया है और आने वाले समय में पक्का करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नाबार्ड के तहत खटनोल से दांडीधार तक लगभग़ छः किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य जारी है जिस पर 7.48 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है।इसी तरह 6.5 करोड़ रुपए की लागत से 6.5 किलोमीटर लंबी शडी-सनौला सड़क को अपग्रेड करने का कार्य तथा 01 करोड़ रुपए से निर्मित हो रही सनाहु से गुलथानी संपर्क सड़क की मेटलिंग का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि गड़काहन को जाबल से जोड़ने था खटनोल से दलाना सहित क्षेत्र की दो अन्य सड़कों के निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा ताकि शीघ्र इन सड़को का निर्माण कर ग्रामीणों को सड़क सुविधा दी जा सके।

देवला स्कूल के खेल मैदान को चौड़ा करने के लिए 15 लाख स्वीकृत:उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कहीं भी बड़ा खेल मैदान नहीं है इसलिए देवला पंचायत क्षेत्र के लोगों की मांग पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान को चौड़ा करने के लिए प्रथम चरण में 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है,जिसका आज शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान के बनने से स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्थानीय युवक मंडल के सदस्य भी विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित करवा सकते है।उन्होंने जमीन उपलब्ध होने पर इस क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी खेल मैदान निर्माण का आश्वासन दिया।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चौथा परगना शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का अहम हिस्सा है।उन्होंने तीनों पंचायतों से सभी 29 महिला मंडलों की सदस्यों का महिला सम्मेलन में भारी संख्या में आने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं का समाज एवं राष्ट्र के विकास में अहम योगदान है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर बल दे रही है।सरकार उन्हें आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने,अपना करियर बनाने का निर्णय लेने तथा स्वरोजगार से संबंधित योजना बनाने के लिए प्रेरित कर रही है।उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करते हुए सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी प्रदान की जा रही है।

शाली माता मंदिर तक सड़क पहुंचाने के किये जाएंगे प्रयास:उन्होंने शाली माता के चरणों में नमन करते हुए कहा कि यह मंदिर इस क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है,इसलिए शाली माता मंदिर तक सड़क पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि शाली माता मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटकों की आवाजाही से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके।

29 महिला मंडलों को दी एक-एक सिलाई मशीन, 5-5 हजार प्रति महिला मंडल देने की घोषणा:कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने चौथा परगना की तीनों पंचायतों की सभी 29 महिला मंडलों को एक-एक सिलाई मशीन प्रदान की तथा 5-5 हजार प्रति महिला मंडल को देने की घोषणा भी की। उन्होंने मज़्जलू पुल निर्माण के लिए 2 लाख रूपये स्वीकृत किए तथा तीनों पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की।उन्होंने खटनोल में लोक निर्माण विभाग का विश्राम घर खोलने तथा मझीवड़ पंचायत भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 10 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या रीना कुमारी,पंचायत समिति बसंतपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश कमल,नगर परिषद सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,मंडल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा,एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा,खंड विकास अधिकारी बसंतपुर स्पर्श शर्मा,अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण देवानंद,अधिशासी अभियंता राजेश अग्रवाल,अधिशासी अभियंता जल शक्ति कपिल शर्मा,सहायक अभियंता विद्युत संजय,उपनिदेशक पशु पालन नीरज मोहन,वरिष्ठ कार्यकर्ता ख़ेमराज शर्मा,एनडी शर्मा,राकेश बॉबी,देवीराम रांगटा,देवी सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान मनोज वर्मा,पूर्व प्रधान अनीता शर्मा,आसपास की पंचायत के समस्त पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी,युवक मंडल एवं महिला मंडल तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *