Oplus_131072

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जिला कोटखाई के गंधीनगर और जशला में आगजनी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक व्यक्त किया है।उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद समय पर उपलब्ध करवाने तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखने को कहा।श्री ठाकुर ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि इस कठिन समय में प्रशासन के साथ सहयोग करें और आग सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करें।उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *