कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य पर मज्याठ वार्ड के देवभूमि सांस्कृतिक एवम खेल मैदान में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद अधिवक्ता अनीता शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की,जबकि पूर्व पार्षद अधिवक्ता दिवाकर देव शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम का आगाज़ माता करवा की पूजा के साथ हुआ।

प्रतियोगिता में करीब 20 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,कार्यक्रम में स्थानीय लोगों विशेषकर युवा वर्ग ने बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं था।

प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान ऋचा,द्वितीय स्थान शिवानी,तृतीय स्थान महेंद्र कौर ने हासिल किया तो जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पलक द्वितीय स्थान अमृता और तृतीय स्थान प्रिया शर्मा ने हासिल किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो और कई अन्य आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रीति जांगरा ने निभाई।

इस अवसर पर कला सूचना मनोरंजन सोसाइटी की अध्यक्ष आरती शर्मा ने अखंड सौभाग्य और प्रेम के पावन पर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर डीजे पार्टी का भी आयोजन किया गया जिसका उपस्थित सभी लोगों ने नाज गाकर खूब लुत्फ उठाया।

स्थानीय पार्षद अधिवक्ता अनीता शर्मा ने बताया कि वार्ड के लोग सभी त्यौहार मिलकर मनाते हैं,और समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों व प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है,जिससे स्थानीय लोगों विशेषकर महिला व युवा वर्ग में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए एक मंच मिलता है साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में आपसी प्रेम भावना बनी रहती है।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *